शाहजहांपुर, दिसम्बर 8 -- बंडा कस्बे में शनिवार रात कहासुनी के बाद चार युवकों ने एक युवक को बुरी तरह पीटकर घायल कर दिया। डभौरा सेवा निवासी मनोज गुप्ता ने बताया कि उनके पुत्र हर्षित गुप्ता की शाम करीब 8:30 बजे कस्बे में एक युवक से कहासुनी हो गई थी। इसी रंजिश में वह युवक तीन साथियों के साथ पहुंचा और बंडा-खुटार मार्ग पर शहीद भगत सिंह स्कूल के पास हर्षित को रोककर मारपीट की। हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे बंडा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज शाहजहांपुर रेफर किया गया। पिता ने आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रभारी प्रदीप कुमार राय के अनुसार आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...