फरीदाबाद, जनवरी 26 -- फरीदाबाद। गौंछी गांव में गाड़ी का सायरन बजाने को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया। झगड़े में दोनों पक्षों से तीन लोग घायल हो गए। एक पक्ष ने गोली चलाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने दोनों पक्षों के घायलों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, फतेहपुर चंदीला गांव निवासी सुमित प्रकाश 23 जनवरी की रात को अपने कार्यालय पर था। इसी दौरान वहां पर वहां यश डागर, मोनू डागर, कृष्ण डागर, निहाल डागर, इंद्र सेहतरावत, राहुल खान, रवि, सचिन, ओमवीर, नंदू आदि 50-60 लोग कुल्हाड़ी, रॉड और डंडे लेकर पहुंच गए। प्लांट पर पहुंचकर उन्होंने हंगामा करना शुरू कर दिया। इस दौरान पीड़ित के मुंह पर डंडा मारा। आरोप है कि इस दौरान हमलावरों ने उसके साथी राजेश चंदीला पर भी हमला कर दिया और गोली भी चलाई। इसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।...