शाहजहांपुर, मई 24 -- रोजा। क्षेत्र के सरही गांव में शादी समारोह में किसी बात को लेकर मारपीट हो गयी, पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाई की है। सरही मजरा गांव निवासी अनुराग पाल ने रोजा थाने रिपोर्ट लिखवाई गुरुवार को उसके परिवार में शादी थी। रात करीब ग्यारह बजे गांव के गुड्डू पाल, साधू, पवन और पीयूष गांव में ही लगी बरात की टेंट के पास उससे गाली गलौज करने लगे। जब अनुराग ने गली का विरोध किया तो उसे लात घूंसो और डंडों से मारने पीटने लगे। उसे बचाने आई उसकी बहन और भतीजे मंदेश पाल को मारापीटा। केस दर्ज कर पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...