बदायूं, जून 29 -- उझानी। मामूली कहासुनी के बाद परिवार के ही दो पक्षों में मारपीट हो गई। इसी दौरान ईंट-पत्थर भी चले, जिसमें बीच-बचाव करने पहुंची युवती सहित छह लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों का मेडिकल परीक्षण कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है। इलाके के गांव उलहैतापुर निवासी रामबाबू का आरोप है कि परिवार के ही कुछ लोगों ने कहासुनी के बाद मारपीट शुरू कर दी। चीखपुकार सुनकर बचाने आई उनकी 20 वर्षीय भतीजी मिथिलेश और भतीजे रतनपाल पर भी हमला कर दिया गया। भतीजी को गर्दन पर डंडा लगने से गंभीर चोट आई। वहीं दूसरे पक्ष से जसवीर, राधेश्याम और मोरश्री पत्नी राम सिंह घायल हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...