सहारनपुर, जून 27 -- बडगांव। कस्बे में कहासुनी को लेकर एक युवक के साथ मारपीट कर घायल कर दिया। घायल ने दो युवकों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। कस्बा निवासी मोनू पुत्र सतीश के साथ गांव के एक युवक के साथ कहासुनी हो गई थी। आरोप है कि गुरुवार दोपहर जब वह एक नलकूप पर नहा रहा था। तभी दूसरा युवक अपने भाई के साथ आकर गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर दोनों भाइयों ने युवक को मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित ने थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...