सहारनपुर, मई 21 -- नकुड़। किसी बात को लेकर हुई कहासुनी के बाद एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के घर में घुसकर धारदार हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें पिता पुत्र सहित एक महिला गंभीर घायल हो गई। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। गांव मोहिद्दीनपुर निवासी सुबोध ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि सोमवार देर शाम उसके चाचा का बेटा पंकज गांव में एक दुकान पर सामान लेने गया था। तभी वहां मौजूद गांव के अरूण व रजत ने पंकज के साथ गाली-गलौच कर दी। जिसके बाद पंकज अपने घर चला गया तो आरोपियों व उनके पिता ने घर में घुसकर धारदार हथियारों से पंकज के परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में पंकज, उनके पिता मेघराज व पत्नी प्रियंका गंभीर घायल हो गए। शोर सुनकर मौके पर पहुंचे पड़ोसियों को देख़ तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुल...