गाज़ियाबाद, नवम्बर 5 -- लोनी। अंकुर विहार थानाक्षेत्र में युवक से मारपीट का मामला सामने आया है। रेल विहार में रहने वाले कुलदीप ने बताया कि तीन नवंबर की रात को राज मोहन साहू, पंकज व कुछ अज्ञात लोगों ने घर के बाहर उनसे मारपीट की। आसपास के लोगों के आने पर आरोपी फरार हो गए। पीड़ित का कहना है कि आरोपियों से पूर्व में कहासुनी हुई थी। इसी कारण उन पर हमला किया गया, जिसमें उन्हें गंभीर चोट आई हैं। रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...