नोएडा, सितम्बर 15 -- नोएडा। चोटपुर कॉलोनी में मामूली कहासुनी के बाद दो युवकों ने शनिवार शाम एक युवक पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। गंभीर हालत में उसका उपचार चल रहा है। उसके पिता ने दो युवकों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। चोटपुर कॉलोनी निवासी मोतीराम ने पुलिस को बताया कि उनके बेटे अमन की फोन पर शिवम से कहासुनी हो गई। शिवम उस समय आगरा में था। उसने नोएडा आने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी थी। अमन 13 सितंबर की शाम कॉलोनी में ही ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल के पास अपने दोस्त नितिन के साथ खड़ा था, तभी शिवम अपने दोस्त के साथ आया और कहासुनी करने लगा। अमन ने विरोध किया तो शिवम और उसके दोस्त ने चाकू से हमला करके अमन को घायल कर दिया। आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। अमन का अस्पताल में उपचार चल रहा है। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। थाना प्रभारी निरीक्षक का...