गाज़ियाबाद, अप्रैल 29 -- लोनी। थाना लोनी बार्डर क्षेत्र की पाइप लाइन रोड पर सोमवार को आपस में हुई कहासुनी के बाद गाली गलौज का विरोध करने पर चार लोगों ने एक युवक के साथ मारपीट की। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज की है। दिल्ली शक्ति गार्डन निवासी विकास ने बताया कि वह सोमवार दोपहर करीब तीन बजे बंद फाटक सब्जी मंडी पाइप लाइन रोड पर गये थे। जहां उनकी राहुल नामक युवक से कहासुनी हो गई। आरोप है कि गाली गलौज का विरोध करने पर राहुल ने फोन करके तीन दोस्तों को मौके पर बुला लिया। इसके बाद चारों ने उनके साथ मारपीट की। आस पास के लोगों के एकत्र होने पर चारों उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये। मारपीट में उन्हें चोट आई। एसीपी अंकुर विहार अजय कुमार का कहना है कि पीड़ित की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्...