गुड़गांव, अप्रैल 22 -- गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। रेलवे रोड पर सोमवार में देर रात को हुई कहासुनी में आरोपी ने फायरिंग कर दी। पुलिस की जांच में सामने आया कि वारदात को रंजिश में अंजाम दिया गया। पुलिस ने पीड़ित की शिकासत पर सिटी थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मिली जानकारी के अनुसार सोमवार देर रात को रेलवे रोड पर अमित घूम रहा था,तभी एक युवक आया। उनके साथ बहस बाजी शुरू हो गई और हाथापाई भी हुई। इस दौरान आरोपी ने गोली मारने की धमकी देते हुए एक राउंड फायर किया। गोली अमित के हाथ में लगी और वह नीचे गिर गया। गंभीर हालत में अमित को अस्पताल में भर्ती करवाया गया,जहां पर उसका इलाज चल रहा है। फायरिंग की सूचना पर सिटी थाना पुलिस और अपराध शाखा की टीमों ने मौके पर पहुंच कर साक्ष्य को जुटाया गया। पुलिस जांच में सामने आया है कि बीते साल...