गाज़ियाबाद, जून 25 -- लोनी। लोनी थाना क्षेत्र में तीन भाइयों ने कहासुनी के बाद लाठी डंडों से व्यक्ति और परिजनों के साथ मारपीट की। 21 जून की घटना में मंगलवार को पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। गनौली गांव में रहने वाले राजेंद्र सिंह की शनिवार को पड़ोसी हरेंद्र से कहासुनी हो गई थी। इसके बाद हरेंद्र और उसके भाई वितुल व रोहित ने उनके साथ लाठी डंडों से मारपीट की। उनके बेटे हर्ष व हिमांशु और भाभी तुलसी उन्हें बचाने के लिए आये तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की। मारपीट में उन्हें काफी चोट आई। लोगों को एकत्र होता देख आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गये। एसीपी लोनी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि तीनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...