हल्द्वानी, जुलाई 28 -- हल्द्वानी। हल्द्वानी के टीपी नगर चौकी क्षेत्र में एक व्यक्ति ने दूसरे पक्ष के खिलाफ मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। मनोहर सिंह सांगुड़ी नाम के व्यक्ति ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि 25 जुलाई को वह अपने साथियों के साथ कमिश्नर के बुलावे पर रामपुर रोड बिलरी पंप के पास भूमि के मुआयने पर गया हुआ था। तभी अमरजीत सिंह, गुरलाल संधु और मुख्तयार सिंह नाम के तीन लोग यहां पहुंचे और लाठी-डंडों से उस पर जानलेवा हमला कर दिया। आरोप है कि गुरलाल संधु ने पिस्टल भी निकाल ली और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि आरोपियों की लाइसेंसी पिस्टल जब्त कर ली गई है। मामले में तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...