लखनऊ, दिसम्बर 31 -- मोहनलालगंज। दुकान पर कपड़ा खरीदने के दौरान कहासुनी होने पर खरीदारी कर रहे लोगों ने दुकानदार की पिटाई कर सिर फोड़ दिया। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है। कुढा निवासी कपड़ा दुकानदार के मुताबिक सोमवार शाम डाडा सिकन्दरपुर के दीपक, सचिन व पीताम्बर जॉकेट खरीदने आये थे। यहां दाम को लेकर कहासुनी हो गई। आरोप है कि तीनों ने मिलकर नीरज को पीटना शुरू कर दिया। इससे उसके सिर में गंभीर चोटे आईं। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...