अयोध्या, सितम्बर 24 -- भदरसा संवाददाता। पूरा कलंदर थाना क्षेत्र के हनुमत नगर इटौरा चौराहे पर कहा सुनी के बाद एक दलित युवक की पिटाई की गई। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मारपीट तथा दलित उत्पीड़न की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर चोटिल युवक को मेडिकल के लिए भेजवाया है। पीड़ित इटौरा गांव निवासी दलित राम अनुज कोरी पुत्र सावनलाल का आरोप है कि औघड़ पुर निवासी सौरभ वर्मा ने उससे वाद-विवाद किया। इसके बाद सौरभ वर्मा ने अपने दोस्त के साथ उसपर हमला बोल दिया और जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...