बदायूं, मार्च 1 -- क्षेत्र के गांव शहवाजपुर में लगे महाशिवरात्रि मेले में किसी बात को लेकर कुछ लोगों में कहासुनी हो गई। जिसके बाद गांव के दबंग लोगों ने एक परिवार के साथ घर में घुसकर मारपीट कर दी। मारपीट में पिता समेत तीन पुत्र घायल हो गए। मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है। गांव निवासी अरविंद पुत्र अमरपाल और गांव के राजकुमार के बीच गांव में लगे महाशिवरत्रि मेले में गुरुवार की रात किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। जिसके बाद लोगों ने दोनों पक्षों को समझाकर मामले को शांत करा दिया। शुक्रवार की सुबह राजकुमार अपने परिवार के साथ अमरपाल के घर में घुस आया और परिवार के लोगों पर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। मारपीट में अमरपाल उनके पुत्र नरेंद्र, अरविंद और सुनील गंभीर रूप से घायल हो गए। क्राइम इंस्पेक्टर वीके मौर्य ने बताया कि दो हमलावरों को हिरासत...