गाज़ियाबाद, अक्टूबर 4 -- जिले की शिक्षिकाएं बच्चों को रोचक तरीके से पढ़ाकर जगा रही हैं आत्मविश्वास गाजियाबाद, गुलशन भारती। जिले में कई ऐसे शिक्षक हैं, जिन्होंने सरकारी स्कूलों की दशा सुधारने के लिए तो काम किया ही है, उन्होंने शिक्षा को आसान भी बनाया है। ये शिक्षक मनोरंजक तरीकों से बच्चों को पढ़ाते हैं, ताकि उन को पढ़ाई बोझ लगे। आज विश्व शिक्षक दिवस पर पेश है ऐसे ही शिक्षकों की कहानी। पपेट शो को पढ़ाई से जोड़कर शिक्षा दे रहीं काजल शर्माः मुरादनगर के पीएम श्री प्राथमिक विद्यालय उखलारसी की सहायक अध्यापिका काजल शर्मा ने पपेट शो को पढ़ाई से जोड़कर रोचक बना दिया। बच्चों की घटती संख्या और पढ़ाई के प्रति बच्चों की उदासीनता को देखकर उन्होंने यह नया तरीका खोजा। वह गणित, विज्ञान तथा अंग्रेजी को पपेट कहानी तथा कविताओं के जरिए पढ़ाती हैं। उनके इस कदम ...