देहरादून, जुलाई 12 -- फोटो देहरादून। मसूरी रोड स्थित आर्यन स्कूल में कक्षा एक से आठ तक के छात्रों के लिए शनिवार को स्टोरीटेलिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने कहानियों के माध्यम से अपनी भावनाएं लोगों के सामने रखी। साथ ही अपनी वाक कला का हुनर भी दिखाया। कार्यक्रम में छात्रों ने थर्स्टी क्रो और 'द ऑनेस्ट वुडकट्टर जैसी सदाबहार कहानियों से लेकर 'टफी, द टॉकिंग टर्टल और 'द मैजिकल पेंटब्रश जैसी कल्पनाशील कहानियों तक को अपनी आवाज और प्रस्तुतिकरण से जीवंत कर दिया। प्रतियोगिता में कक्षा एक से ताशी बोरवाल, कक्षा दो से शौर्य प्रताप सिंह, कक्षा तीन से इनाया चांदना, कक्षा चार से अनन्या श्री, कक्षा पांच से कबीर ढींगरा, कक्षा छह से अनिल मेहता, कक्षा सात से मितुल भुवानिया और कक्षा आठ से शौर्य भगत विजेता बने। प्रिंसिपल बी. दासगुप्ता ने कहा...