भागलपुर, फरवरी 20 -- कहलगांव, निज प्रतिनिधि। कहलगांव शहर में सोमवार की सुबह 7 से 10 बजे तक भीषण जाम लगा रहा। जाम से परीक्षार्थियों को केंद्र पर पहुंचने में काफी मशक्कत झेलनी पड़ी। वही घंटे -घंटे भर रुक-रुककर दिन भर जाम लगने का सिलसिला जारी रहा। जिसमें कई जरूरी वाहन सहित सैकड़ों छोटे-बड़े वाहन भी फंसी रहे। एम्बुलेंस, शव‌ वाहन समेत कई आवश्यक वाहनों को भी जाम में फंसकर खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है।शहर में सात केन्द्रों पर 7000 से ज्यादा छात्राएं मैट्रिक की परीक्षा दे रही हैं। करीब उतनी ही संख्या में अभिभावक भी परीक्षा दिलाने के लिए शहर की सड़कों पर नजर आते हैं। ऐसे में सड़क पर वाहनों के दबाव के साथ-साथ करीब 15000 लोगों का भी दबाव हो गया है। शहर में पूर्व में नो इंट्री का प्रावधान रहा करता था, लेकिन परीक्षा के दौरान भी शहर में नो इंट्री का पा...