भागलपुर, अगस्त 15 -- कहलगांव, निज प्रतिनिधि। नगर पंचायत कहलगांव के सभागार में गुरुवार को नपं अध्यक्ष संजीव कुमार की अध्यक्षता में सामान्य बोर्ड की बैठक आयोजित की गई। बैठक में बिहार नगर पालिका क्षेत्र विज्ञापन संशोधन नियमावली 2025 को सर्वसम्मति से पारित किया गया। नगर क्षेत्र में दो जगह पर सार्वजनिक शौचालय और एक जगह पर सामुदायिक शौचालय निर्माण का निर्णय लिया गया। शहरी पेयजल आपूर्ति के लिए पीएचईडी को 41.96 लाख की लागत से बोरिंग कर पंप हाउस निर्माण करने का प्रस्ताव लिया गया। शहर में 251 सोलर लाइट लगाने का प्रस्ताव लिया गया। कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण भूषण कुमार ने बताया कि एमआरएफ मटेरियल रिकवरी फैसिलिटी लागू करने का निर्णय लिया गया। जिसमें गिला कचरो से को कंपोस्ट और सुखा कचरो के निस्तारण करने के लिए टेंडर किया गया है। साफ सफाई डोर टू डोर का नि...