भागलपुर, अगस्त 13 -- कहलगांव में गंगा का जलस्तर घटना शुरू हुआ, जो मंगलवार की शाम छह बजे 32.72 मीटर पर था, जो खतरे के निशान से 1.63 मीटर ऊपर है। केंद्रीय जल आयोग ने जलस्तर में और कमी की संभावना जताई। फिर भी, झारखंड की कोवा, गेरुआ, भैना नदियों के कारण बाढ़ का असर बना हुआ है। कहलगांव टापू बन गया है, एकचारी-मोहनपुर पथ पर दो से तीन फीट पानी बह रहा है। वार्ड छह, सात, आठ, 11, 13 और तौफील, अंठावन, भोलसर पंचायतों के हजारों घर जलमग्न हैं। आवागमन, खाना-पीना, शौच की समस्याएं बढ़ी हैं। अंचल प्रशासन ने आठ नावें और 20 सामुदायिक किचन शुरू किए हैं। किशनदासपुर में 300 परिवारों को पॉलीथिन शीट दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...