भागलपुर, जुलाई 11 -- कहलगांव शहर में गुरुवार को तीन घंटे तक भीषण जाम लगा रहा। जाम में फंसे लोगों की हल्की बारिश और कीचड़ ने परेशानी बढ़ा दी थी। भीषण जाम में एम्बुलेंस, शव वाहन, स्कूली वाहन समेत छोटी-बड़ी, दो पहिया वाहन घंटों फंसे रहे। दोपहर 12 बजे से लगा जाम, दोपहर तीन बजे तक जारी रहा। हालांकि रुक-रुक कर जाम लगने का सिलसिला दिनभर जारी रहा। सबसे ज्यादा भीषण जाम की समस्या गांगुली पार्क चौक पर रही। जिस वजह से कहलगांव-बाराहाट रोड समेत शहर की अंदरूनी सड़क भी पूरी तरह जाम की चपेट में रही। जाम का मुख्य कारण शहर में एनएच 80 का निर्माण कार्य के लिए सड़क की खुदाई की जा रही है। जिसको लेकर वन-वे परिचालन हो रहा है। वाहनों की लंबी कतार एनएच 80 के कुलकुलिया मोड़ से लेकर श्मशान घाट मोड़ तक लगा रही। अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा भारी वाहनों पर रोक लगाई गई है, ...