भागलपुर, अगस्त 9 -- कहलगांव शहर में एनएच 80 का पूरी तरह अतिक्रमित होना, बढ़ती ऑटो-टोटो के बेतरतीव परिचालन और एनएच 80 निर्माण कंपनी के द्वारा शहर में सड़क की आधी-अधूरी निर्माण कर छोड़ देने की वजह से प्रतिदिन भीषण जाम लगना नियति बन गयी है। शुक्रवार को रक्षाबंधन पर्व की पूर्व संध्या पर कहलगांव शहर में राखी और मिठाई खरीदने की भीड़ उमड़ पड़ी। जिसको लेकर शहर में भीषण जाम लग गया। दोपहर तीन बजे से लगा जाम शाम बजे तक जारी रहा। सूचना पर पहुंची पुलिस जाम छुड़ाने में बेबस दिख रही थी। काफी मशक्कत के बाद जाम छुड़ाया गया। जाम का कारण शहर के गांगुली मध्य विद्यालय के समीप एक ट्रक का खराब होना था। डीएसपी कल्याण आनंद ने बताया कि जाम की सूचना पर कहलगांव थाना को भेजकर जाम छुड़वाया गया। शहर में जाम न लगे इसके लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्...