भागलपुर, सितम्बर 23 -- शारदा पाठशाला खेल मैदान में कहलगांव विधानसभा स्तरीय राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का कार्यकर्ता सम्मेलन मंगलवार (23 सितंबर) को होगा। आयोजन के पूर्व संध्या पर एनडीए की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में एनडीए के नेताओं ने कहा कि यह सम्मेलन ऐतिहासिक होगा। बताया गया कि कार्यक्रम में राज्यसभा सदस्य धर्मशीला गुप्ता, बिहार सरकार के मंत्री मदन साहनी, पूर्व मंत्री अशोक कुमार, एमएलसी प्रमोद चंद्रवंशी, एनके यादव, रालोसपा से चंदन बागची, हम से शंकर मांझी, भागलपुर सांसद अजय मंडल और कहलगांव विधायक पवन यादव, पीरपैंती विधायक ललन कुमार एवं सभी घटक दलों के जिलाध्यक्ष शामिल रहेंगे। भाजपा के जिला संगठन प्रभारी राजेश जैन ने कहा कि बिहार को विकास के पथ पर बनाए रखना है तो एनडीए की सरकार जरूरी है। विधायक पवन यादव ने कहा कार्यकर्ता सम्मेलन में केंद...