भागलपुर, नवम्बर 29 -- कहलगांव, निज प्रतिनिधि राष्ट्रीय उच्च पथ सं-80 के कहलगांव बाजार क्षेत्र में कराए जा रहे कार्य को लेकर 30 नवंबर से अगले आदेश तक भारी एवं छोटे वाहनों के आवागमन में बदलाव किया गया है। प्रशासन ने नया ट्रैफिक डायवर्जन लागू करते हुए संबंधित थानों को कड़ी निगरानी का निर्देश दिया है। नए मार्ग इस प्रकार रहेंगे - भागलपुर से कहलगांव व पीरपैंती आने वाले वाहन राष्ट्रीय उच्च पथ सं-80 से ही चलेंगे। - मिर्जाचौकी से भागलपुर जाने वाले लोडेड भारी वाहन (ट्रक, हाईवा आदि) मिर्जाचौकी-पीरपैंती-बाराहाट-कछुआ चौक-हनवारा-सन्हौला-घोघा गोल सड़क मार्ग से गुजरेंगे। - पीरपैंती से भागलपुर जाने वाले भारी वाहन (खाली/लोडेड)- निर्माणाधीन फोरलेन / पीरपैंती-घोघा गोल सड़क-भागलपुर मार्ग से संचालन होगा। - छोटे वाहनों का परिचालन अनादीपुर रेलवे उल्टा पुल-श्यामप...