भागलपुर, अगस्त 15 -- कहलगांव, निज प्रतिनिधि गंगा के जलस्तर में घटने का क्रम जारी है। गंगा का जलस्तर घटने के साथ ही कटाव का भी तांडव शुरू हो गया है। कहलगांव शहर के कागजी टोला वार्ड नंबर 11 में करीब एक दशक बाद फिर से कटाव शुरू हो गया है। बुधवार की रात से हो रहे कटाव में करीब एक दर्जन लोगों के घरों का पिछला हिस्सा गंगा में समा गया है। कटाव को देखकर कागजी टोला के लोग काफी सहमे हुए हैं। साथ ही रातभर जागकर अपने जान-माल को सुरक्षित कर रहे हैं। कटाव की सूचना वार्ड पार्षद योगेंन्द्र सहनी ने नपं अध्यक्ष और कार्यपालक पदाधिकारी के अलावा अंचलाधिकारी कहलगांव को भी दी है। मेवा सहनी, रमेश सहनी, छट्टू सहनी, उपेन्द्र सहनी, गणेश सहनी, पवन सहनी, संतोष सहनी, रेखा देवी, मीना देवी, वीणा देवी, सीता देवी, पूजा देवी, मुन्ना शर्मा और रिंकी देवी का घर का पिछला भाग क...