भागलपुर, सितम्बर 21 -- कहलगांव शहर से घोघा तक शनिवार की सुबह से एनएच 80 पर भीषण जाम लगा रहा। जाम की वजह से स्कूली वाहन समेत सैकड़ों छोटी-बड़ी गाड़ियां उमस भरी धूप में घंटों फंसी रही। जाम का सिलसिला कहलगांव और रसलपुर थाना क्षेत्र में सुबह छह बजे से शुरू हुआ था जो दोपहर 12 बजे तक लगा रहा। जाम इस कदर था कि लोगों को साइकिल और पैदल चलना भी मुश्किल था। सबसे खराब स्थिति कोवा पुल के पास थी। कोवा पुल के दूसरे छोर पर एनएच 80 का निर्माण कार्य किया जा रहा है। पुल पर दोनों ओर से भारी वाहनों के प्रवेश होते ही जाम लग जा रहा है। कहलगांव विधायक पवन यादव की चारपहिया वाहन भी पुल के पास जाम में फंस गयी। विधायक गाड़ी छोड़कर पैदल ही बाइक से लिफ्ट लेकर पकड़तल्ला के शीतला मंदिर में जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती से मिलने निकल पड़े। विधायक क...