अमरोहा, अक्टूबर 31 -- अक्तूबर माह के अंतिम सप्ताह के दौरान तापमान में गिरावट के बीच मौसम का बदलाव सेहत को नासाज बना रहा है। सरकारी-निजी अस्पतालों में मौसमी व संक्रामक बीमारियों के मरीजों की भीड़ बढ़ती जा रही है। ऐसे में चिकित्सक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से बचाव के लिए खानपान और रहन-सहन के प्रति लापरवाही न बरतने की हिदायत दे रहे हैं। तेजी से करवट बदलते मौसम के बीच गुरुवार को भी जिला अस्पताल की ओपीडी में 1500 से ज्यादा मरीजों की आमद दर्ज की गई। खांसी, जुकाम, बुखार, डायरिया, एलर्जी, सांस, दमा और फेंफड़ों में संक्रमण के मरीजों की अस्पताल की ओपीडी में लंबी कतार लगी। वहीं शहर सीएचसी की ओपीडी में भी मौसमी व संक्रामक बीमारियों से पीड़ित 600 से ज्यादा मरीजों के पर्चे बने। सीएचसी पर तैनात मेडिकल ऑफिसर डा़ मोहम्मद इदरीस ने बताया कि आजकल मौसम के बदल...