भागलपुर, दिसम्बर 13 -- कहलगांव, निज प्रतिनिधि कहलगांव शहर को जाम की गंभीर समस्या से निजात दिलाने के लिए प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए कार्रवाई तेज कर दी है। पिछले शनिवार को जिलाधिकारी भागलपुर ने कहलगांव अनुमंडल के डीसीएलआर सरफराज नवाज को दस दिनों के भीतर एनएच-80 पर मौजूद स्थायी व अस्थायी सभी अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया था। जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा है कि एनएच 80 की जमीन किसी भी स्थिति में कम नहीं हो सकती। उन्होंने अधिग्रहित भूमि का रिकॉर्ड खंगालते हुए पुनः मापी कराने और अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया है। शहर के बुजुर्गों के अनुसार, सत्तर के दशक में सड़क निर्माण के लिए अधिग्रहण कार्य पूरा हुआ था। इसलिए एनएच की जमीन पर पहले से तय सीमा उपलब्ध है। एनएच द्वारा सड़क निर्माण प्रारंभ करते समय मापी और मार्किंग भी की जा चुकी है। लेकिन मार्किंग तक ह...