सिमडेगा, जून 21 -- बोलबा, प्रतिनिधि। प्रखंड के रामवि पाकरबहार में प्रखंड स्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन शिक्षा विभाग के द्वारा किया गया। प्रतियोगिता के बालिका वर्ग अंडर 17 फाईनल में कस्तूरबा स्कूल ने एसएस उवि बोलबा को हराकर विजेता बनी। वहीं अंडर 15 बालिका वर्ग में आरसी बालक मवि समसेरा ने आरसी मवि बेहरीनबासा को हराकर विजेता बनी। वहीं लिटिल चैंप फुटबॉल प्रतियोगिता बालक वर्ग में रामवि कछुपानी ने रामवि पाकरबहार को, बालिका वर्ग में राउमवि कछुपानी ने रामवि पाकरबहार को हराया। मौके पर विजेता एवं उपविजेता को मुख्य अतिथि सीआ सुधांशु पाठक ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। मौके पर मुखिया सुरजन बड़ाइक, सुरेश कुमार उरांव, जलेश्वर मिश्रा, संध्या रानी एक्का, तपेश्वर प्रसाद, सौरभ मांझी, सोनी देवी, रंजित कुमार, बी सिंह, बसंत सिंह, अगपित बाखला ...