फतेहपुर, दिसम्बर 11 -- बहुआ। ललौली थाना के बहुआ कस्बे के आजाद नगर मोहल्ला निवासी 30 वर्षीय इरफान मानसिक रुप से कमजोर है। 11 नवंबर को घर से घूमने निकला और कस्बे से ही अचानक लापता हो गया। काफी देर तक घर न लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरु की। लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका। लापता युवक की मां नूरजहां ने ललौली थाने में पुत्र की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना प्रभारी शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि लापता युवक की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...