बरेली, अगस्त 25 -- लोगों के सहारे बहुत होंगे, मेरा तो श्याम तू बहेड़ी। कस्बे में रामलीला मैदान में श्री श्याम संकीर्तन सेवा समिति के तत्वावधान में खाटू श्याम की भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें वृंदावन से पधारे गायक नंदकिशोर शर्मा ने गणेश वंदना, गुरु वंदना व सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर भजन संध्या का शुभारंभ किया। इसके बाद उन्होंने श्याम भजन सुनाकर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। अन्य कलाकरों ने लोगों के सहारे बहुत होंगे, मेरा तो सहारा श्याम तू है, पलकों का घर तैयार सांवरे, आशा रख पगली आएंगे श्याम आएंगे, खाटू वाले श्याम धनी तेरा चर्चा हो गया रे आदि भजन सुनाकर मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम रात 8 बजे शुरू होकर सुबह 5 बजे तक चला। इस दौरान पालिका अध्यक्ष रश्मि जायसवाल, अजय जायसवाल बॉबी, संजय कुमार गुप्ता, गौरव मित्तल, सोनी जायसवाल, नि...