हरदोई, दिसम्बर 25 -- कछौना। स्थानीय कस्बे में एक अज्ञात युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लिया है। गुरुवार की रात स्थानीय कस्बे के मोहल्ला ठाकुर गंज निवासी रामौतार गुप्ता के मकान में एक अज्ञात युवक शव पड़ा पाया गया। स्थानीय लोगो ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए हैं। शव बरामद होने के बाद कस्बे में अटकलों का बाजार गर्म नजर आया। इस सबंन्ध में इंस्पेक्टर निर्भय कुमार सिंह ने बताया शव की शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...