जौनपुर, अक्टूबर 5 -- गौराबादशाहपुर। कबीरुद्दीनपुर विद्युत उपकेंद्र से संबद्ध गौराबादशाहपुर कस्बा समेत इलाके के 125 गांवों में शुक्रवार को अपरान्ह दो बजे के बाद बिजली आपूर्ति ठप रही। इससे पूरे इलाके में रातभर अंधेरा छाया रहा। ऐसे में लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। शनिवार की सुबह आठ बजे के बाद बिजली की आंखमिचौली का सिलसिला जारी रहा। तेज हवा के साथ लगातार हो रही बारिश की वजह से जगह-जगह तार के टूटने से आपूर्ति बादित रही। इससे गौराबादशाहपुर कस्बे के साथ ही कबीरुद्दीनपुर, धर्मापुर, सरैया, बिथार, कुकुहां, चौकी पिलखुआ, मगरावां, गद्दोपुर, कौवापार, कुछमुछ, सरसौड़ा, पिलखिनी, कुरेथू, मनिहा, भुइली, बारी, सुरैला सहित 125 गांवों में लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...