शामली, जनवरी 31 -- कांधला। आवारा कुत्तों का आतंक यहां थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन हो रहे हमलों से लोग दहशत में जी रहे हैं, जबकि प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नजर नहीं आ रही। शनिवार को दो अलग-अलग घटनाओं में आवारा कुत्तों ने एक महिला सहित दो लोगों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। घायलों को उनके परिजनों ने तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाकर एंटी-रेबीज इंजेक्शन लगवाए। कस्बा निवासी सरला देवी बाजार किसी काम से जा रही थीं। अचानक एक आवारा कुत्ते ने उन पर हमला बोल दिया। कुत्ते के चंगुल में फंसने पर राहगीरों ने हिम्मत दिखाकर महिला को बचाया, लेकिन वह बुरी तरह घायल हो गईं। इसी तरह, कस्बा निवासी सागर अपने खेत की ओर जा रहा था। बीच रास्ते में आवारा कुत्ते ने उस पर भी हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों घायलों ने...