बाराबंकी, सितम्बर 27 -- रामनगर। महिलाओं की सुरक्षा व सशक्तिकरण को लेकर शुक्रवार की शाम मिशन शक्ति फेज-5 के अंतर्गत रामनगर में पुलिस प्रशासन ने पैदल मार्च निकाला। जिसका नेतृत्व सीओ रामनगर गरिमा पंत ने किया। शाम करीब पांच बजे सीओ कार्यालय से शुरू हुआ यह पैदल मार्च लखनऊ-बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग होते हुए नगर पंचायत की गलियों व मुख्य बाज़ारों तक पहुंचा। मार्च में बड़ी संख्या में महिला पुलिसकर्मी शामिल रहीं। पुलिस बल ने पैदल मार्च निकालकर लोगों को सुरक्षा का संदेश दिया और यह भरोसा दिलाया कि महिलाओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...