बाराबंकी, मई 31 -- सूरतगंज। कस्बा के हनुमान मंदिर पर श्री सतचण्डी महायज्ञ एवं मां दुर्गा, श्री गणेश, माता लक्ष्मी, और भैरव, शनि महाराज जी की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शुक्रवार भव्य कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें महिलाओं सहित सैकड़ों कन्याओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कलश यात्रा सूरतगंज कस्बा स्थित हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर हेतमापुर रोड बंभनावा गांव स्थित सुमली नदी से जल भरकर प्रारंभ हुई, जो यह कलश यात्रा गाजे बाजे के साथ संपूर्ण गांव का भ्रमण करते हुए पुन: हनुमान मंदिर पहुंची जहां पर यज्ञाचार्य राम नरेश शास्त्री विधि पूर्वक कलशों का पूजन कर यज्ञ की शुरुआत की गई। मंदिर पुजारी आचार्य लवकुश गोस्वामी ने बताया कि शुक्रवार को भव्य कलश यात्रा के साथ महायज्ञ व कथा प्रवचन के साथ प्रारंभ हो चुका है। 4 जून को माता रानी की भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी और...