मुजफ्फर नगर, नवम्बर 28 -- कस्बे की लंबे समय से चली आ रही विद्युत आपूर्ति समस्या अब दूर होने जा रही है। भाजपा नेता हिमांशु संगल ने ऊर्जा मंत्री सोमेंद्र तोमर से मिलकर इस समस्या को प्रमुखता से उठाया था, जिसके परिणामस्वरूप ऊर्जा निगम ने दोनों क्षेत्रों की लाइनों को अलग करने के लिए बजट जारी कर दिया है। करीब 10 लाख रुपए की लागत से कस्बा और देहात की विद्युत लाइनों को सेपरेट किया जाएगा। इस पहल का मुख्य लाभ यह होगा कि अब देहात क्षेत्र में विद्युत मरम्मत या अन्य कार्यों के लिए शटडाउन लेने पर कस्बे की बिजली आपूर्ति बाधित नहीं होगी। इससे पहले, देहात में शटडाउन होते ही कस्बा भी अंधेरे में डूब जाता था। हिमांशु संगल ने बताया कि लाइनें अलग होने से दोनों क्षेत्रों को निर्बाध और बेहतर विद्युत आपूर्ति मिल सकेगी। इस निर्णय से स्थानीय निवासियों ने राहत की सा...