शामली, अगस्त 9 -- एलम में बीते गुरुवार की रात बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप रही, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। जर्जर बिजली लाइन में बार-बार हो रहे फॉल्ट के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई। भीषण गर्मी में रातभर अंधेरे और उमस में तड़पते ग्रामीणों का सब्र टूट गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में लंबे समय से बिजली लाइनें जर्जर स्थिति में हैं। थोड़ी-सी हवा या बारिश होते ही फॉल्ट हो जाता है, जिससे घंटों बिजली बाधित रहती है। विभाग को कई बार शिकायतें दी गईं, लेकिन आज तक स्थायी समाधान नहीं किया गया। गुरुवार की रात आई तकनीकी खराबी ने लोगों की नींद और चैन दोनों छीन लिया। रात भर अंधेरे में रहने को मजबूर लोगों में खासा आक्रोश देखा गया। शुक्रवार की सुबह बड़ी संख्या म...