मोतिहारी, जुलाई 13 -- रक्सौल, हिसं। शहर से सटे नोनियाडीह रेल फाटक के पास पुलिस ने थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर विजय कुमार के नेतृत्व में शनिवार अहले सुबह छापेमारी करके 180 बोतल नेपाली कस्तूरी शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया। इसकी पुष्टि आज शाम थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर श्री कुमार ने की। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्कर रोजदीन अंसारी सहदेवा व प्रकाश साह बलरामपुर नेपाल निवासी के रूप में चिह्नित किया गया है। पुलिस को सूचना मिली कि बलरामपुर नोनियाडीह सड़क के रास्ते शराब के बड़े खेप की तस्करी होने वाली है। सूचना पर तत्काल टीम गठित कर पुलिस दलबल के पास पहुंची व घात लगाये बैठी थी। इस दौरान एक बाईक तेज गति से नेपाल होकर आ रही थी जिसे घटनास्थल पर तैनात जवानों ने रोका व तलाशी ली।तलाशी में बाईक पर बोरा में छुपा कर रखी गयी शराब की खेप बरामद हुई।

हिंदी हिन्...