गोड्डा, नवम्बर 6 -- गोड्डा एक प्रतिनिधि जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से बुधवार को पोड़ैयाहाट प्रखंड के कस्तूरी गांव के हरिजन टोला में न्याय आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान डालसा की ओर गठित टीम में पीएलवी शंकर चंद्र सेन व मोहम्मद हसीब ने नालसा के प्रोजेक्ट वात्सल्य के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नशीले पदार्थ के सेवन से बच्चे पतन की ओर जाते हैं। नशा बच्चे के विकास में बाधक बनती हैं। बताया गया कि यह नशीले पदार्थ कैसे परिवार के सुख् एवं शांति को नष्ट कर देती है। प्रोजेक्ट वात्सल्य का मुख्य उद्देश्य यह है कि जो बच्चे नशा का शिकार हो गए हैं। उसके लिए पुनर्वास की व्यवस्था सुनिश्चित कराई गई है। खासकर सड़क पर या गंदी बस्ती में रहने वाले बच्चों की मैपिंग, प्रायोजन, फोस्टर योजनाओं के साथ जुड़ाव, रीनपास में इलाज ए...