भभुआ, अप्रैल 8 -- भभुआ। जिले के कस्तूरबा विद्यालय में नामांकन की प्रक्रिया शुरू की गई है। वर्ग छह में अधौरा में 37, भभुआ में 34, चैनपुर में सात, चांद में 40, दुर्गावती में 26, मोहनियां में 30, नुआंव में 20, कुदरा में 30, रामपुर में 15, भगवानपुर में 26, कक्षा 9 में 68, अधौरा में 36, भभुआ में 73, चैनपुर में 74, चांद में 62 सीटों पर नामांकन होगा। झोपड़ी लगाने से नहर के तटबंध पर अतिक्रमण भगवानपुर। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव के पास सोन उच्च स्तरीय नहर के तटबंध पर झोपड़ी और कच्चा मकान बनाने से अतिक्रमण बढ़ गया है, जिसपर सिंचाई विभाग के अफसर भी ध्यान नहीं दे रहे हैं। इससे क्षतिग्रस्त तटबंधों की मरम्मत का कार्य करने में दिक्कत हो सकती है। बरसात के दिनों में यह परेशानी और बढ़ सकती है। मरीजों का दोहन कर रहे ग्रामीण चिकित्सक भगवानपुर। प्रखंड में मौस...