बेगुसराय, मई 8 -- साहेबपुरकमाल, निज संवाददाता। प्रखंड स्वास्थ्य विभाग द्वारा सर्वाइकल कैंसर से बचाव को लेकर प्रखंड के सादपुर गांव स्थित कस्तूरबा विद्यालय में शिविर लगा छात्राओं को एचपीवी टीकाकरण किया गया। शिविर का उद्घाटन प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ राकेश कुमार ने किया। बताया कि बालिकाओं को गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर से सुरक्षित रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग की मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना के तहत उक्त टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गयी। बताया कि शोध के मुताबिक विगत कुछ वर्षों से 30 वर्ष के बाद महिलाओं व युवतियों को गर्भाशय कैंसर होने के खतरे बढे है। इसकी रोकथाम के लिए उक्त अभियान चलाया जा रहा है। मौके पर यूनिसेफ़ के एसएमसी राजेश कुमार, यूएंनडीपी के मंतोष कुमार, मनोज कुमार, सीएचओ रितेश कुमार, रतन कुमार, अजित कुमार, रंजीत कुमार, एएंएम म...