बागपत, जून 27 -- शिक्षा विभाग द्वारा शहर के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था के लिए आरओ मशीन शुरू करवा दी है। जिससे बालिकाओं को परिसर में पीने का शुद्ध पानी उपलब्ध होगा, इसके अलावा उनके स्वास्थ्य की भी देखभाल होगी। शहर के बड़का रोड पर स्थित विद्यालय में 100 से अधिक बालिकाएं शिक्षा अध्ययन करती हैं। उनके पीने के लिए परिसर में वाटर कूलर व आर ओ मशीन की सुविधा उपलब्ध रहती है। पिछले कुछ दिनों से वाटर कूलर व आरओ मशीन की सेवाएं बाधित चल रही थी। जिसे आपके प्रिय समाचार पत्र हिंदुस्तान द्वारा गुरुवार को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। उच्च अधिकारियों ने समस्या पर तुरंत संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्रवाई की। और दोनों मशीनों को तत्काल प्रभाव से दुरुस्त करते हुए शुद्ध व ठंडे पेयजल की व्यवस्था की। ग्रीष्मकालीन अवकाश समाप्त हो...