दरभंगा, नवम्बर 21 -- जाले। दोघड़ा स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में गुरुवार को विश्व बाल दिवस कार्यक्रम के अवसर पर आईसीडीएस की ओर से सीडीपीओ गीता कुमारी की अध्यक्षता व आवासीय विद्यालय की वार्डेन वंदना गुप्ता के संचालन में 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' कार्यक्रम आधारित खेल प्रतियोगिता, रैली, प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। बच्चियों के बीच कबड्डी, बैडमिंटन, दौड़ आदि प्रतियोगिताएं कराई गई। विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की बच्ची राजलक्ष्मी कुमारी, शाईमा, कोमल कुमारी, शाबरीन खातून, लक्ष्मी कुमारी, ख़ुशी कुमारी, महिमा कुमारी, यमुना कुमारी, बबली कुमारी, प्रियांशु कुमारी, गंगा कुमारी और सिद्धि कुमारी को पुरस्कृत किया गया। प्रथम पुरस्कार के चयनित बच्चियों को खेल किट और द्वि...