चित्रकूट, जनवरी 31 -- चित्रकूट, संवाददाता। कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय मानिकपुर में अध्यनरत नौ से 14 वर्ष उम्र तक की 100 छात्राओं को एचपीवी द्वितीय खुराक दी गई। शिविर का शुभारंभ सीएमओ डा भूपेश द्विवेदी ने फीता काटकर किया। इसके बाद स्वास्थ्य टीम ने सभी छात्राओं को वैक्सीन लगाई। सीएमओ ने कहा कि यह वैक्सीन सरवाइकल, एनल, गर्भाशय ग्रीवा, गुदा, मुंह, वल्वा कैंसर आदि से बचाता है। इसके साथ ही किशोरियों का आगामी जीवन सरल बनाने का भी काम यह वैक्सीन करती है। टीका लगाने के बाद शरीर में एंटीबॉडी बनती हैं, जो भविष्य में होने वाले संक्रमण को रोकती हैं। यह सुरक्षा लंबे समय तक चलती है। कहा कि एचपीवी टीका शरीर को वायरस से लड़ने के लिए तैयार करता है। इस वैक्सीन का किसी भी तरह का प्रतिकूल प्रभाव नहीं है। निजी संस्थान से खरीदकर छात्राओं को नि:शुल्क वैक्सीन ...