गिरडीह, मार्च 7 -- सरिया, प्रतिनिधि। सरिया के कस्तूरबा स्कूल में बीते दिनों घटित घटना की जानकारी मिलने पर भाकपा माले की महिला संगठन ऐपवा का एक प्रतिनिधि मंडल ने गुरुवार को कस्तूरबा पहुंचकर वार्डन, छात्रों एवं शिक्षिकाओं से मुलाकात की और घटना की विस्तृत जानकारी ली। उपस्थित ऐपवा नेत्रियों ने घटना को सही पाया और वार्डन द्वारा अनुशासनात्मक दंड के नाम पर चलाई गई छड़ी और मारपीट की कठोर निंदा की है। ऐपवा ने स्पष्ट कहा कि स्कूलों में इस तरह से अनुशासनात्मक कार्रवाई करना बिल्कुल ही गलत है। ऐपवा की जांच टीम बनाई गई है जो जांच पड़ताल करेगी और उचित दिशा में फिर कदम बढ़ाया जाएगा। प्रतिनिधि मंडल में बगोदर से पूर्व जिप सदस्य पूनम महतो, सरिता महतो, सरिता साव, रेणु रवानी, रीना दास सहित माले नेता भोला मंडल, विजय कुमार सिंह भी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...