औरंगाबाद, अगस्त 19 -- कारण स्पष्ट नहीं मदनपुर, एक संवाददाता। मदनपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की एक छात्रा की सोमवार को अचानक मौत हो गई। छात्रा की पहचान खरदाग डुमरिया निवासी शिवकुमार भुईयां की 13 वर्षीय पुत्री नेहा कुमारी के रूप में हुई है, जो मदनपुर कन्या मध्य विद्यालय में कक्षा छह की छात्रा थी। विद्यालय के संचालक सह प्रधानाध्यापक अमलेश कुमार केशरी ने बताया कि दोपहर करीब तीन बजे नेहा अचानक विद्यालय परिसर में बेहोश होकर गिर पड़ी। उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बीईओ संजीव कुमार सिंह ने बताया कि छात्रा पहले से बीमार नहीं थी। अचानक हुई इस घटना से विद्यालय परिवार स्तब्ध है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया गया।

हिंदी हिन्दु...