लखीमपुरखीरी, नवम्बर 18 -- कस्ता ग्राम पंचायत में आशा बहुओं के दो रिक्त पदों पर आवेदकों से साक्षात्कार के बाद चयन हुआ। जिले व ब्लाक के अधिकारियों की उपस्थिति में चयन किया गया। विकास क्षेत्र मितौली की ग्राम पंचायत कस्ता में आशा बहुओं के दो पद रिक्त थे। जिसके लिए 10 आवेदन पहुंचे थे। बताते हैं कि दस में से तीन आवेदन पत्र कमियों की वजह से निरस्त हो गए थे। सोमवार को सात आवेदकों के साक्षात्कार कस्ता पंचायत भवन में हुए। साक्षात्कार के बाद चयन प्रक्रिया में सहायक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.लालजी पासी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मितौली डा.देवेन्द्र सिंह, विकास खंड मितौली के सहायक विकास अधिकारी प्रमोद कुमार ग्राम प्रधान अजमेर अली, पंचायत सचिव धीरेन्द्र कुमार वर्मा की उपस्थिति में चयन प्रक्रिया हुई। जिसमें हुए साक्षात्कार में वरीयता के आधार पर नीतू दे...