लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 11 -- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापना दिवस और शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में अनुशासन और एकता का संदेश देते हुए स्वयं सेवकों ने कस्ता कस्बे में पथ संचलन किया। पथ संचलन में एक सौ से अधिक स्वयं सेवक पूर्ण गणवेश में बैंड बाजे के साथ शामिल हुए। कस्बे के राधारमण सोनादेवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज परिसर से पद संचलन की शुरुआत हुई। जो लखीमपुर मैगलगंज मार्ग से होकर अंदर बस्ती की गलियों से होते हुए वापस कालेज पहुंच कर सम्पन्न हुआ। प्रधान कस्ता अजमेर अली ने सभी स्वयंसेवकों के लिए सूक्ष्म जलपान की व्यवस्था कराई। वहीं कस्ता चौकी प्रभारी जयकृष्ण तिवारी, दीवान रमाशंकर वर्मा सुरक्षा व यातायात व्यवस्था के दृष्टिकोण से रास्ते भर साथ रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...