लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 18 -- सर्द रातों में लाही गेहूं की सिंचाई के लिए बिजली मोटर से डिलीवरी पाइप बिछाए बैठा किसान बिजली आने के रात-भर इंतजार कर रहा है। लेकिन क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बदहाल स्थिति में है। कई दिनों से दो-चार घंटे भी आपूर्ति नहीं मिल पा रही है। पिछले कई दिनों से कस्ता क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बदहाल स्थिति में है। दिन रात मिलाकर दो-चार घंटे भी आपूर्ति नहीं मिल पा रही है। बिजली पर आश्रित किसानों को आपूर्ति न मिल पाने के कारण रबी फसलों की सिंचाई बाधित हो रही है। जिससे आगे चलकर उत्पादन पर असर पड़ेगा। विद्युत उपकेंद्र मितौली से कस्ता फीडर के उपभोक्ताओं के लिए व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से कर्मचारी 33 केवी लाइन फाल्ट लिखकर पल्ला झाड़ लेते हैं। क्षेत्र के उपभोक्ताओं का आरोप है कि मितौली उपकेंद्र पर तैनात जेई दिवाकर फोन भी नहीं उठाते...